Thursday, 12 January 2023 18:24

 करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

जमशेदपुर, 12 जनवरी 2023
विवाकानंद के जयंती पर नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम एवं करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज कैम्पस में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रभात फेरी से कराया गया उसके उपरान्त दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवाकानंद को याद किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल कूद पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी , करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मो. रेयाज , NYKS के अंजली कुमारी ( जिला युवा अधिकारी ) , आशीष जैन ( APA ) , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली , एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज तथा स्वयंसेवक निखिल कामती , शुभम , नम्रता , आयुष एवं  अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इसके बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वागत में एक स्वागत नृत्य किया गया
इस दौरान प्रधानाचार्य मो. रेयाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवाओं पर अपना विचारों को वयक्त किया तथा विद्यार्थियों द्वारा भाषण देकर स्वामी विवाकानंद के जीवनी को प्रकाशित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन स्नेहा कुमारी  के द्वारा किया गया।

Read 1655 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search